क्या आपको पता है कि एरोप्लेन की स्पीड कैसे कम की जाती है, कौन सी तकनीक अपनाई जाती है, अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं, जिस प्रकार से कार बस ट्रेन बाइक इन सब में इनकी गति रोकने के लिए स्पेशल ब्रेक लगाए जाते हैं जिनको press से उनकी रफ्तार धीमी हो जाती है और आसानी से कंट्रोल कर लिया जाता है,
मगर एरोप्लेन के केस में ऐसा नहीं है, एरोप्लेन की गति कम करने और रोकने के लिए, कुछ इस प्रकार से प्लेट लगाए जाते हैं जिनको ओपन करने से प्लेन की रफ्तार धीमी हो जाती है और इसकी स्पीड कम हो जाती है, इसे रनवे पर कंट्रोल कर लिया जाता है,