Mahindra Thar Roxx Thar Roxx
मार्केट में आपने काफी सारे SUV car देखी होगी, मगर महिंद्रा थार जैसी SUV car आपने अभी तक नहीं देखी होगी, आज बात करते हैं महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में,
Mahindra ने अपने सेगमेंट में अलग-अलग SUV car मार्केट में उतरे हुए हैं, मगर यह एक ऐसा car है जो इंडियन मार्केट में काफी सेल हो रही है, सबसे ज्यादा इसे युवा और सेलिब्रिटी द्वारा पसंद किया जा रहा है, महिंद्रा थार रॉक्स एक फोर बाई फोर ऑफ रोडिंग सुव गाड़ी है, इससे पहले थार को offroading के लिए मार्केट में लाया गया था, Mahindra Ne usi ka updated version Thar Roxx मार्केट में लॉन्च कर दिया है, मार्केट में से फैमिली कर की तरह भी उसे किया जा रहा है, वैसे तो Thar Roxx को ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया है, जो एक फोर बाई फोर कर है, जिसे पहाड़ों और जंगलों में बड़े ही आसानी से चलाया जा सकता है,
मार्केट में इससे पहले Maruti zemini 4/4 को लाया गया है, इसके बाद मार्केट में धमाल मचाने वाली एक लड़की का तर बॉक्स बन गई है,
नीचे Thar Roxx की कुछ इमेज है 👇
1. Good Looking Thaar ROXX
सबसे पहले बात करते हैं महिंद्रा थार रॉक्स के लुकिंग के बारे में,
मार्केट में कस्टमर के डिमांड को देखते हुए, महिंद्रा ने थार रॉक्स के फ्रंट में कुछ बदलाव किए हुए हैं, पहले के मुकाबले फ्रट ग्रिल में काफी बदलाव किया गया है, पहले से ग्रिल काफी इंप्रूव है, दिखने में काफी अच्छा है जिसे आप कोई मोडिफाइड करने की जरूरत नहीं, सामने फ्रंट में आपको सर्कल से एलईडी लाइट दिया गया है, जो दिखने में अच्छा लगता ही है, साथ में इसकी लाइटिंग फॉक्स भी काफी अच्छी है, यह दिखने में काफी ऊंची गाड़ी है, जब यह रास्ते से गुजरती है, लोग इसे मुड़ मुड़ कर देखते हैं, नीचे टायर में आपको डायमंड कट एलॉय व्हील दिखता है जो ऑफ रोडिंग के लिए अच्छा है,
2. Side Profile
अगर साइड प्रोफाइल की बात करें, तू साइड से भी हर रॉक एस की लुकिंग में किसी भी प्रकार की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है,
जितनी अच्छी सामने से दिख रही है इतनी अच्छी साइड से भी दिख रही है, पहले थार में 3 डोर आता था, अब इसको फाइव दूर कर दिया गया है, 5 सीटर तर बना दिया गया है, जिससे आप सेकंड हो पैसेंजर को उतरने चढ़ने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी, Thaar ROXX को अब फैमिली बैकग्राउंड वाले भी काफी पसंद कर रहे हैं, फैमिली परपस से भी से काफी उसे किया जा रहा है,
3. Back looking
अगर इसकी बैक लुकिंग की बात की जाए, पीछे भी पहले से कुछ चेंज किए गए हैं, जिसमें सबसे पीछे टायर में आपको बैक कैमरा देखने को मिलेगा देखने से आपको लगेगा कि नहीं कि उसमें एक कैमरा लगा है, इसे सभी दिखने में काफी अच्छी लगती है गाड़ी,
पीछे टायर दिया गया है, रही बात इसकी भूत इसकी बूट स्पेस की, तू बहुत ही बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जिसे आप कभी भी कहीं सफर कर रहे हैं या फैमिली टूर में जा रहे हैं, तू पीछे लगे रखने का बहुत बड़ा स्पेस दिया गया, पीछे स्पेस के मामले में आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी,
4. Interiere looking
तो अब बात करते हैं thar roxx के इंटीरियर लुकिंग के बारे में,
महिंद्र वाले काफी स्मार्ट है और अपने कस्टमर के नेता को समझते हैं, इसी को देखते हुए इस बार महिंद्रा ने कस्टमर डिमांड पर इस बार इंटीरियर में काफी हद तक चेंज किया है, अगर इसकी स्टीयरिंग की बात की जाए, तो इतने भारी भरकम 4/4 कर को कंट्रोल करना काफी मुश्किल था इस बार महिंद्रा ने स्टेरिंग को पावर स्टीयरिंग कर दिया है जिसकी वजह से अब इसको कंट्रोल करना काफी स्मूथली हो चुका है, 4 by 4 पहाड़ी पर हो या कहीं गड्ढे पर स्टेरिंग में अपडेट करने के बाद राइट करने का मजा पहले से ही स्मूथ हो चुका है और काफी अच्छा भी फूल दे रहा है,
5 . Second Row
तो बात करते हैं सेकंड हो पैसेंजर सीट की जैसा कि पहले भी बताया था कि महिंद्रा अपने कस्टमर का काफी ध्यान रखती है, पहले पहले थार में क्या होता था, कि अगर पैसेंजर को सेकंड रूम में जाना है, तो सामने वाले सेट को रिक्लाइन करके अंदर जाना होता था, इस बार महिंद्रा ने डिमांड को समझते हुए, थार रॉक्स को 5 डोर वाला कर बना दिया, ग्रुप के लिए पिलर में हैंडल भी दिए गए हैं, जिससे बड़े बुजुर्ग से लेकर सभी पिलर की हेल्प से आसानी से उतर चढ़ सकते हैं, बात की जाए सेट की कंफर्टेबल की तू महेंद्र ने काफी अच्छे तरीके से सेट की कंफर्टेबल में काम किया है, वेंटीलेटर सीट बना दिया है, जिसे पैसेंजर को हीटिंग और कॉलिंग में आराम मिलेगा,
6. Advance features
अगर बात की जाए एडवांस फीचर की तुम महिंद्रा नहीं इस पर भी काफी अच्छे से काम किया है, नाग टेक्नोलॉजी के युग को देखते हुए महिंद्रा ने इस कर में कुछ एडवांस फीचर भी ऐड किए हुए हैं,
जैसे कि इसमें का एक फीचर नेक्स्ट लेवल एडास बेसिकली इस तरीके से काम करता है कि जब भी कोई व्यक्ति या जानवर आपकी गाड़ी के सामने आ जाएगा तो एडास की मदद से ऑटोमेटेकली वहां पर रुक जाएगा